जन आधार, राजस्थान राज्य सरकार द्वारा “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” पर आधारित एक सामाजिक-आर्थिक डायरेक्ट्री है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों और परिवारों की जनसांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक जानकारी का डेटाबेस तैयार करना और जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार और उसके सदस्यों की पहचान और पते के दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है. उद्देश्य एवं आवश्यकता

1. राज्य के निवासी परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक (Demographic and Socio-Economic) सूचनाओं का डेटा बेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को ’’एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान’प्रदान किया जाना, जिसे परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान (Proof of Identity), पते (Proof of Address) तथा संबंध (Proof of Relationship) के दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान कराना।
2. पात्र लाभार्थियों को नकद लाभ, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खातों में और गैर-नकद लाभ, आधार/जन आधार अधिप्रमाणन उपरान्त घर के समीप हस्तांतरित करवाना।
3. राज्य के निवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों के अतिरिक्त ई-काॅमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार कराना।
4. ई-मित्र तंत्र को जन आधार प्राधिकरण के अधीन लाकर उसके विनियमन द्वारा प्रभावी नियंत्रण व संचालन करना।
5. राज्य में विद्यमान तकनीकी तथा इलेक्ट्राॅनिक ढाँचे का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया जाना।
6. महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
7. सरकार द्वारा प्रदत्त जनकल्याण के लाभों की योजनाओं हेतु परिवार/परिवार के सदस्यों की पात्रता का निर्धारण करना।
8. विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्ति के समय आधार अधिप्रमाणन को लाभार्थी के जीवितता प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता प्रदान करना ।
नया जन आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए! |
जन आधार नामांकन के लिए सामान्य निर्देश:- 1. राजस्थान का निवासी परिवार या राज्य कर्मचारी जो राज्य के बाहर का निवासी हैं। 2. परिवार का मुखिया- 18 वर्ष या उससे अधिक की महिला 18 वर्ष या उससे अधिक की महिला की अनुपस्थिति में 21 वर्ष या उससे अधिक का पुरुष उपरोक्त दोनों के अभाव में आयु में सबसे बड़ा व्यक्ति | अनिवार्य दस्तावेज़:- 1. परिवार के मुखिया और 5 वर्ष से अधिक आयु के परिवार के अन्य सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति 2. मुखिया के बैंक खाते की पासबुक 3. आयु/जन्मतिथि से संबंधित दस्तावेज 4. पते के दस्तावेज 5. आय के लिए स्व-घोषणा 6. परिवार के मुखिया एवं सभी सदस्यों का रंगीन फोटो अपलोड करना आवश्यक है| 7. यदि आप छोटे या सीमांत किसान हैं तो भूमि का विवरण दर्ज करना | 8. अन्य दस्तावेज़- दी गई जानकारी द्वारा समर्थित दस्तावेज़- यदि आवश्यक हो तो | |